देवास। PWD और पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने राफेल मामले को लेकर बयान दिया है. राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ फैसला नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर कहा कि आप बड़े पद पर हैं, इसलिए शब्दों का चयन अच्छा होना चाहिए.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- राफेल के फैसले को मैं अधूरा मानता हूं
PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर PM अपने आप को चौकीदार समझ रहे हैं तो चोर भी समझ लें. वहीं उन्होंने राफेल फैसले पर कहा कि वे न्यायापालिका के निर्णय को अधूरा मानते हैं.
सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर PM अपने आप को चौकीदार समझ रहे हो तो, चोर भी समझ लें. आप तो इस देश के महान प्रधानमन्त्री हैं, तो आप कहा से चौकीदार हुए. जनता की गाडी कमाई का पैसा 526 करोड़ में कांग्रेस ने 1 राफेल सौदा किया, और BJP की सरकार अब उसे साढ़े 16 सौ करोड़ रूपये में खरीद रही है. आज भी राफेल जांच का विषय है.
वहीं सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में आज हुए बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे को लेकर कहा कि चोरों की गैंग ने कांग्रेस दफ्तर पर हंगामा करने की कोशिश की है. कांग्रेस न तो कल कमजोर थी, न आज कमजोर है और न ही कल कमजोर रहेगी.