देवास। हाटपीपल्या के किसान भवन कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई की बैठक हुई. बैठक के दौरान भगवान बलराम की पूजा और ध्वज स्थापना भी की गई. इस दौरान भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष हुकुमचंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की, 'किसान काफी समय से प्रशासन से माइक्रो सिंचाई परियोजना को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, किसानों की सबसे जरुरी मांग यानी माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के लिए 10 जुलाई को किसान झांझ और मंजीरा बजाते हुए शासन-प्रशासन को जगाने के लिए रैली निकालेंगे.
भारतीय किसान संघ की बैठक में हुआ फैसला, माइक्रो सिंचाई परियोजना के लिए करेंगे प्रदर्शन
हाटपिपल्या में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया है कि, आगामी 10 जुलाई को किसान शासन- प्रशासन को जगाने के लिए और माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के लिए मंजीरा बजाकर रैली निकालेंगे.
भारतीय किसान संघ तहसील की बैठक सम्पन्न
इसके साथ ही तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी की, 14 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम के दौरान, इस योजना की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की जाए और भूमि पूजन भी किया जाए.