देवास। शहर में लॉकडाउन के बीच लगातार गरीब वर्ग और मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सामाजिक संस्थाएं लगी हुई हैं. बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने आज इन सभी संस्थाओं के कामकाज का जायजा लिया. सांसद ने कहा देवास में सामाजिक संस्थाए अच्छा काम कर रही हैं.
देवास में जरूरतमंदों को हर दिन बांटा जा रहा खाना, बीजेपी सांसद ने सामाजिक संस्थाओं का जताया आभार
बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने देवास में सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीबों और मजदूरों को बांटे जा रहा खाने का जायजा लिया. सांसद ने कहा देवास में सामाजिक संस्थाए अच्छा काम कर रही हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि लॉकडाउन में किसी को कोई परेशानी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. शहर की कृपालु सामाजिक संस्था हर दिन करीब 540 पैकेट भोजन रोज बांट रही है. उन्होंने कहा कि वे संस्था कृपालु के सुमेर सिंह जादौन का आभार व्यक्त करते हैं. क्योंकि इस मुश्किल दौर में मदद करना ही सबसे बड़ा काम है.
इसके अलावा बीजेपी सांसद सोलंकी ने एक अन्य संस्था सिद्धिविनायक के पंडाल पहुंचकर संयोजक रवि जैन के साथ सभी कामों का निरीक्षण किया. सांसद ने कहा कि देवास शहर में किसी को कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. गरीबों और मजदूरों को खाने की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हैं.