देवास। प्रदेश भर में कोरोना का कहर जारी है, देवास में पिछले 24 घंटे में 32 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में रालिंन पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोरोना बम फूटा है, जहां एक साथ 18 पॉजिटिव मरीज एक साथ सामने आए हैं. जानकारी मिलने के बाद कंपनी में सभी को क्वॉरेंटीन किया गया है. साथ ही कंपनी को सैनेटाइज भी किया गया है. अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले की स्थिति गंभीर होती जा रही है.
देवास: पिछले 24 घंटे में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में मिले 32 पॉजिटिव मरीज - dewas news update
देवास जिले में अब तक कुल 382 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें से 258 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 10 मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. अगर बात करें कुल एक्टिव मामलों की तो जिले में कुल 128 एक्टिव केस हैं, वहीं 778 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 382 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिसमें से 258 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, और 10 मरीजों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है. अगर बात करें कुल एक्टिव मामलों की तो जिले में कुल 128 एक्टिव केस हैं, वहीं 778 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी बाकी है.
कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले का शायद ही ऐसा कोई हिस्सा हो जो प्रभावित न हुआ हो, दिन प्रतिदिन इसके संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र कोई भी इससे बचा नहीं है. अब तो ये संक्रमण समूह में बढ़ी गति से फैलता जा रहा है. प्रशासन इसके लिए नागरिकों को लगातार समझाइश दे रहा है, इसके बावजूद पिछले 24 घंटे में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 32 पॉजिटिव मिले हैं.