देवास: जिले के खातेगांव नगर में घूम रही बेसहारा गायों का समाजसेवी संंस्था सहारा बनीं हैं. लॉकडाउन के चलते लोग एक दूसरे की मदद में लगे हैं, लेकिन इन बेजुबानों की सुध किसी ने नहीं ली. गौ सेवक अभय कुमार जैन, प्रदीप साहू और मोनू गर्ग अपनी टीम के साथ प्रतिदिन बेसहारा गायों को हरा चारा खिला रहे हैं.
प्रदीप साहू ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कोरोना वायरस संक्रमण की दस्तक से जहां पूरा विश्व डरा हुआ है, लॉकडाउन के चलते हर जगह लोगों ने एक दूसरे की मदद का बीड़ा उठाया और हर जरूरतमंद मजदूर गरीब व्यक्ति को भूखा ना सोने दिया, हर व्यक्ति को शासन,प्रशासन,समाजसेवी संस्थाओं ने भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है.
समाजसेवी संस्था बेसहारा गायों को प्रतिदिन खिला रही चारा, लोगों ने की तारीफ - Philanthropist
नगर में घूम रहीं बेसहारा गायों का समाजसेवी संंस्थाएं सहारा बनीं हैं. लॉकडाउन के चलते लोग एक दूसरे की मदद में लगे हैं, लेकिन इन बेजुबानों की सुध किसी ने नहीं ली.
इसी श्रंखला में खातेगांव में दादाजी धूनीवाले दरबार श्यामला हिल्स भोपाल के साधक संत गुरुदेव दादा भाई के आव्हान पर शिष्य परिवार दादाजी सेवा भक्त मंडल के द्वारा गरीबों को भोजन के साथ ही खाद्यान्न उपलब्ध कराया, समाजसेवी पूनम भाई बिश्नोई के खेत से गायों के लिए हरा चारा, मक्का लाकर नगर में घूम रहीं बेसहारा गायों को खिलाया जा रहा है, जहां इस दौर में लोग अपनी चिंता करते हैं वहीं दादा जी सेवा भक्त मंडल ने अपने गुरुदेव के आदेश पर बेसहारा गायों के भोजन की चिंता की, लॉकडाउन के 17 दिनों तक लगातार यहां सेवा जारी रखी.