देवास।जिले के सिलवानी क्षेत्र के जंगल में इन दिनों लकड़ी माफिया सक्रिय हो गए हैं. जिसके चलते कहीं पेड़ों की अवैध कटाई हो रही है तो कहीं पेड़ों को आग के हवाले किया जा रहा है. जंगल में जगह-जगह सागौन के पेड़ों को काटा जा रहा है, इससे वन विभाग की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुल रही है.
बेशकीमती सागौन की हो रही अवैध कटाई, वन विभाग नहीं दे रहा ध्यान - Forest fire
कन्नौद वनपरिक्षेत्र की माथनी बीट में 6 से अधिक ताजा सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई हुई है. वन विभाग अब इन माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रहा है.
कन्नौद बीट में बेशकीमती सागौन की हो रही अवैध कटाई
जानकारी के अनुसार कन्नौद वनपरिक्षेत्र की माथनी बीट के कक्ष क्रमांक 272 में 6 से अधिक ताजा सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई हुई है. इन पेड़ों की लकड़ियों से सिल्लियां भी बनाई जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी कक्ष में भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई पेड़-पौधे कई छोटे पौधे झुलसकर नष्ट हो गए. वहीं बड़े पेड़ भी सूखने की कगार पर है. यदि वन विभाग इसी तरह से उदासीन रहा तो न केवल जंगल नष्ट होने का खतरा है बल्कि वन्यजीवों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.