देवास। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर सियासी गलियारों में जहां कई नाम सामने आ रहे हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया एक ऐसा नाम है, जो प्रमुखता से सुनाई दे रहा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जो भी नाम सामने आएगा वह सर्वमान्य होगा.
PCC चीफ पर गृहमंत्री बाला बच्चन का बयान, हाई कमान जो नाम तय करेगा, वह सर्वमान्य होगा - response
प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन का सोमवार को कन्नौद- खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में प्रथम प्रवास आगमन पर जगह-जगह पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया. गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जो भी नाम सामने आएगा वो सर्वमान्य नेता होगा.
नेमावर में चातुर्मास कर रहे आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन करने गृहमंत्री बाला बच्चन पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंधिया कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए वह कार्यकर्ताओं के यहां जाते रहते हैं. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जो भी नाम सामने आएगा वो सर्वमान्य होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नए नाम की घोषणा हो जाएगी.
गृहमंत्री बाला बच्चन नेमावर में विद्या सागर महाराज के दर्शन के पहुंचे. गृह मंत्री बच्चन के साथ में बावनगजा तीर्थक्षेत्र से एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल भी आया था. बाला बच्चन ने कहा की बावनगजा तीर्थ क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडल के साथ यहां आकर आचार्य को ससंघ बावनगजा के लिए निवेदन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश रुकते ही सड़क सुधारने का काम तेजी से शुरु होगा.