देवास। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे व बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी गुरूवार को अपना 56वें जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री के 56वें जन्मदिवस के चलते वे 56 हजार कापियां जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में वितरित करेंगे. इसके साथ ही इस मौके पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी के देवास निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का जमवाड़ा लगा और उनके समर्थकों ने उन्हें बधाईयां दी.
बीजेपी नेता दीपक जोशी ने मनाया 56वां जन्मदिन, कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा - देवास
बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी गुरूवार को अपना 56वें जन्मदिन मनाया. वहीं पूर्व मंत्री अपने 56वें जन्मदिवस के चलते 56 हजार कापियां जरूरतमंद छात्र-छात्राओं में वितरित करेंगे.
⦁ पूर्व मंत्री दीपक जोशी के हर जन्मदिन पर उनके समर्थक उन्हें गिफ्ट के रूप में पेन, किताब, कॉपी, बैग देते हैं.
⦁ इस बार अभी तक 25 हजार के आस-पास कापियां इकट्ठा की गई है, लेकिन 56 हजार कापियां इकट्ठा की जाएगी.
⦁ दीपक जोशी ने बताया कि वे हर साल सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए कापियां इकट्ठा करते हैं. जिसे वे जरूरतमंद बच्चों में बांटते हैं.
⦁ वहीं इस बार 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच 56 हजार कापियां स्कूलों में बांटी जाएंगी.
⦁ ढोल ताशों के साथ ही दीपक जोशी के घर सुन्दरकाण्ड का आयोजन रखा गया जहां उनके कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के रहवासी भी शामिल हुए.
⦁ वहीं इस बार भी पूर्व मंत्री ने जरूरतमंद छात्राओं की कालेज व स्कूल की फीस अपने तरफ से जमा करने की बात भी कही.