देवास। समाज में एक ओर जहां भ्रूण हत्या के कई मामले सामने आ रहे है. ऐसे में बेटे और बेटी में फर्क नहीं करने वाले मुश्किल से ही मिलते है. एक पिता ने अपनी बेटी के लिए किडनी दान कर उसे जीवन दिया. यह एक पिता का बेटी के प्रति अपार प्रेम स्नेह दर्शाता है.
पिता ने अपनी किडनी देकर बेटी की बचाई जान - किडनी
पिता ने अपनी किडनी देकर बेटी की जान बचाई. यह एक पिता का बेटी के प्रति अपार प्रेम स्नेह दर्शाता है.
मजदूर पिता और दादा की किडनी खराब, बेटे ने क्वालीफाई की NEET
किडनी देकर बचाई बेटी की जान
समाज के लिए उदाहरण पेश करने वाले कन्नौद निवासी शिव शंकर शर्मा ने अपनी किडनी बेटी को दान करके उसे नया जीवन दिया है. भरत शर्मा ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व मेरी बहन राधिका की दोनों किडनी खराब हो गई थी. लॉकडाउन लग जाने के कारण इलाज नहीं हो सका था, जिसके चलते उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. इसके बाद दिसंबर माह में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि किडनी ट्रांसफर करवाना बहुत जरूरी है. तब मेरे पिताजी शिवशंकर शर्मा ने अपनी बेटी राधिका को किडनी देने का निर्णय लिया. सभी आवश्यक जांच करवाने के बाद 18 मार्च को उन्होंने बंसल हॉस्पिटल किडनी देकर राधिका की जान बचाई. अब मेरी बहन फिर से दुनिया देख सकेगी.