देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे स्थित संदलपुर गांव के नवरंग वेयर हाउस के चना खरीदी केंद्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, जिससे किसानों को आए-दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अव्यवस्था के चलते गुस्साए किसानों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया.
करीब एक घंटे तक किसान रोड पर ही बैठे रहे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तहसीलदार राधा महंत ने किसानों की समस्या का निराकरण कर खरीदी चालू करवाने की बात कही.
बारदानों की समस्या से किसान परेशान
ज्यादातर खरीदी केंद्रों में बारदानों की समस्या देखी जा रही है. बारदाना खत्म होने की वजह से खरीदी रुक गई है. घंटों तक इंतजार करने के बाद भी उपज की खरीदी नहीं हो पाती है. यहीं वजह है कि बारदाने की व्यवस्था नहीं होने से किसान भड़क गए और हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई और सड़क पर लंबी-लंबी लाइन लग गई.
मामले की जानकारी लगते ही बीजेपी नेता ललित गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को सूचित किया. वहीं तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया.
इस संबंध में सहकारी सोसायटी के सदस्य राजेंद्र राजावत ने बताया कि बारदानों की कमी के चलते कुछ समय के लिए खरीदी प्रभावित हुई थी. इसकी सूचना मिलने पर मुरझाल सोसायटी से बारदान बुलवाकर खरीदी प्रारंभ करवाई जायेगी.