सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
देवास जिले में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो रही है. सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आने से किसान मजबूरी में कच्ची फसल को ही काट रहे हैं. फसल बर्बादी पर किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. स्थानीय विधायक ने सर्वे कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन सरकार का कोई अधिकारी अभी तक किसानों के पास नहीं पहुंचा है.
सोयाबीन की कच्ची फसल काटने को मजबूर किसान
देवास।जिले में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो जाने से किसान हालत खराब है. सोयाबीन की फसल में दाने नहीं आने से किसान कच्ची फसल काटने को मजबूर है. हाटपिपल्या क्षेत्र के किसानों ने सोयबीन फसल बर्बाद होने पर स्थानीय विधायक मनोज चौधरी को भी अवगत कराया था. जहां विधायक ने सर्वे कर किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है. लेकिन अभी तक किसी अधिकारी ने फसलों का सर्वे नहीं किया है.