मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ने की आत्महत्या, सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार को बताया जिम्मेदार

देवास जिले में एक किसान ने फसल में नुकसान की वजह से आत्महत्या कर ली है. किसान की मौत पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा शिवराज सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसान की आत्महत्या की जिम्मेदार शिवराज सरकार है.

By

Published : Jul 3, 2020, 3:42 AM IST

Farmer commits suicide
किसान ने की खुदखुशी

देवास। जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर गांव में किसान नरेंद्र सिंह ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. किसान ने सोयाबीन की फसल की दोबारा बोवनी की थी, जो खराब हो गई थी और प्याज की फसल का भाव भी कम मिल रहा था, जिससे किसान बहुत परेशान था. नुकसान ज्यादा होने की वजह से युवा किसान ने अपने घर में खुदखुशी कर ली है.

किसान ने की खुदखुशी

वहीं पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में किसान फांसी लगा रहे हैं और निकम्मी सरकार आज मंत्रिमंडल बना रही है. किसान के घर में गम का माहौल है. इस आत्महत्या की जिम्मेदार शिवराज सरकार है. मामले की सूचना सोनकच्छ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details