मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत खनन-परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रु. का नोटिस - अवैध रेत खनन

देवास में अवैध रेत खनन और परिवहन करने पर डिजियाना ग्रुप को जिला प्रशासन ने 163 करोड़ रुपए का नोटिस थमाया है.

District administration handed over billions notice to Digiana Group
जिला प्रशासन ने डिजियाना ग्रुप को थमाया करोड़ों का नोटिस

By

Published : Feb 10, 2020, 11:39 PM IST

देवास। जिला प्रशासन ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने के मामले में डिजियाना ग्रुप को 163 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया है और आदेश जारी किए गए है. जिसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन ने भी एक ही दिन में रेत माफिया के खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की थी. कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभिन्न प्रकार के माफियाओं के खिलाफ निर्देशों के पालन में देवास में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जिला प्रशासन ने डिजियाना ग्रुप को थमाया करोड़ों का नोटिस

देवास में अवैध रेत खनन के मामले में डिजियाना इंड्रस्टीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक तजेंद्रपाल सिंह को रेत के अवैध खनन और परिवहन के लिए 163 करोड़ रुपए की राशि शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है. साथ ही 7 दिन में अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में उपस्थित होकर पेश करने का निर्देश दिया है. इस समय अवधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

इसके अलावा कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने डिजियाना ग्रुप के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए कार्यपालिक संचालक स्टेट महानिदेशक कॉर्पोरेशन भोपाल को भी पत्र लिखा है. बता दें कि डिजियाना ग्रुप को इंदौर रेत खनन परिवहन धुंधाखेड़ी में खदान आवंटित है. इसमें अधिक रेत खनन और परिवहन किया गया है. जिसकी जिला प्रशासन ने शनिवार को जांच करवाई थी. इसके बाद ही यह नोटिस जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details