मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: यूथ कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ खोला मोर्चा - dewas news

पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है, आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. देवास शहर में यूथ कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांगी की है.

Breaking News

By

Published : Jun 30, 2020, 6:50 AM IST

देवास। पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है, आम आदमी की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. देवास शहर में यूथ कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांगी की है. पिछले दिनों भी कांग्रेस ने आंदोलन किया था, उसके बाद भी दाम बढ़ते रहे. यही कारण है कि, सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस ने पेट्रोल- डीजल के दामों को लेकर आंदोलन किया. आज कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्वरूप ठेलागाड़ी पर बाइक व स्कूटर रखकर निकले और जमकर नारेबाजी की.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सरकार ने कोरोना संकट के समय आमजन को राहत देने की बजाय महंगाई की आग में झोंक दिया है. पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों का असर प्रत्येक सामग्री पर पड़ता है. सरकार अगर दाम कम नहीं करती है तो, जनहित में कांग्रेस का आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने बताया कि, 'कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हैं, लेकिन सरकार रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही है. सरकार आम जनता को लूटने में लगी है हम ऐसा नहीं होने देंगे'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details