मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में बकरी के ठाठ! रोज खाती है चिकन बिरयानी - देवास में मांसाहारी बकरी

लोहारी गांव की एक बकरी अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी वजह बकरी का मांसाहारी होना है. बकरी (non vegetarian goat in dewas) पेड़ पत्तियों की जगह चिकन बिरयानी खाती है.

non vegetarian goat in dewas
मांसाहारी बकरी

By

Published : Dec 30, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:33 PM IST

देवास। बकरा-बकरी शाकाहारी पशुओं की श्रेणी में आते हैं. आमतौर पर यह सब्जी, अनाज के साथ ही विभिन्न पेड़ों की पत्तियां खाते हैं. लोहारी गांव की एक बकरी अपने अनोके अंदाज के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी वजह बकरी का मांसाहारी होना है. बकरी (non vegetarian goat in dewas) पेड़ पत्तियों की जगह चिकन बिरयानी खाती है. बकरी की मांसाहारी होने खबर फैलने के बाद दूर-दूर से लोग उसे देखने आ रहे हैं.

मांसाहारी बकरी

बकरी को चाहिए चिकन बिरयानी
जिला मुख्यालय से लगे गांव लोहारी के किसान रफीक ने अपने खेत पर गाय, भैंस और बकरी पाल रखी हैं. इन पशुओं में एक भूरी नाम की बकरी ऐसी है, जो मांसाहारी भोजन (goat eating non veg in dewas) काफी चाव से खाती है. मांसाहारी भोजन में बकरी चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, मछली, अण्डे व अन्य खाती है. मासाहारी बकरी को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम लोहारी गांव पहुंची.

नए साल में नई पहल: पोल-खोल अभियान से सत्ता का ताला खोलेगी कांग्रेस! शिव'राज' को करेगी बेनकाब

रफीक ने बताया कि मैंने इस बकरी को बचपन से पाला है. इसका जन्म भी मेरे खेत में ही हुआ है. इसका नाम भूरी रखा है. पिछले तीन साल से ये मांसाहारी भोजन खा रही है. रफीक ने बताया कि भूरी को रोजाना चिकन बिरयानी चाहिए. इसके साथ ही मछली, मटन-बिरयानी, अंडा आदि भी खाती है.

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details