देवास। बकरा-बकरी शाकाहारी पशुओं की श्रेणी में आते हैं. आमतौर पर यह सब्जी, अनाज के साथ ही विभिन्न पेड़ों की पत्तियां खाते हैं. लोहारी गांव की एक बकरी अपने अनोके अंदाज के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी वजह बकरी का मांसाहारी होना है. बकरी (non vegetarian goat in dewas) पेड़ पत्तियों की जगह चिकन बिरयानी खाती है. बकरी की मांसाहारी होने खबर फैलने के बाद दूर-दूर से लोग उसे देखने आ रहे हैं.
बकरी को चाहिए चिकन बिरयानी
जिला मुख्यालय से लगे गांव लोहारी के किसान रफीक ने अपने खेत पर गाय, भैंस और बकरी पाल रखी हैं. इन पशुओं में एक भूरी नाम की बकरी ऐसी है, जो मांसाहारी भोजन (goat eating non veg in dewas) काफी चाव से खाती है. मांसाहारी भोजन में बकरी चिकन बिरयानी, मटन बिरयानी, मछली, अण्डे व अन्य खाती है. मासाहारी बकरी को देखने के लिए ईटीवी भारत की टीम लोहारी गांव पहुंची.