देवास। पशु हत्या मामले में आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने के मामले में कुछ संगठनों ने कांटाफोड़ थाने के सामने प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा.
पशु हत्या के मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग - देवास पुलिस
पशु हत्या मामले में आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने के मामले में कुछ संगठनों ने कांटाफोड़ थाने के सामने प्रदर्शन किया. संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा.
पशु हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
पशु वध के मामले में कई संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने का घेराव किया और नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. मामले की गंभीरता को समझते हुए कन्नौद एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा और सतवास नयाब तहसीलदार अपने दलबल के साथ थाने पर पहुंचे और संगठन के कार्यकर्ताओं की बात को सुनकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.