देवास। देशभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान हो रहा है, तो वहीं देवास में तस्वीर कुछ और ही सामने आई है. यहां नायब तहसीलदार पूनम तोमर के साथ कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों ने अभद्र बर्ताव किया वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वे परिवार को क्वारेंटाइन करवाने के लिए उनके घर पहुंची थी.
देवास: कोरोना पेशेंट के परिवार ने महिला अधिकारी से की अभद्रता
देवास में आज नायब तहसीलदार पूनम तोमर के साथ कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों ने अभद्र बर्ताव किया. प्रशासन की टीम शहर के बावड़िया में कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचाने के लिए पहुंची थी लेकिन इस दौरान परिवार ने पूरी टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया है.
मामला शहर के बावड़िया का है जहां कोरोना पॉजिटिव परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाने के दौरान प्रशासन की टीम के साथ बदतमीजी की गई और उन्हें गंदी गालियां भी दी गईं. तहसीलदार पूनम का कहना है, 'इन लोगों ने हमें बहुत असहयोग किया. अपशब्दों का उपयोग किया. इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाने के लिए मैंने पुलिस को बुलाया. मैं शासकीय कार्य में बाधा और महामारी फैलाने वाले अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाऊंगी. हम लोग चार-पांच महीने से इतनी मेहनत कर रहे हैं तो कम से कम हम लोगों को तो इस तरह के शब्द सुनने को नहीं मिलना चाहिए.'
स्वास्थ्य कर्मचारी स्वप्निल अजनार ने बताया, 'कल कोरोना पेशेंट को शिफ्ट करने के दौरान भी परिवार के लोगों ने काफी बदतमीजी की थी, आज भी इन्होंने मैडम और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ अभद्र बर्ताव किया है.'