देवास। जिले के बागली में गुरुवार के दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसानों को मुआवजे व बीमा क्लेम दिए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार प्रतिभा भ्रमण को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द फसल का सर्वे किया जाए साथ ही पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा राशि जारी की जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग - Memorandum submitted
भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों को फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
खराब फसल को लेकर कांग्रेसियों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद मौसम साफ होने पर धूप खिली और अचानक सोयाबीन के पौधे मुरझाने लगे, सोयाबीन का पौधे पीले पड़ने के बाद पूरी तरह से नष्ट हो गए. फसल खराब होने के बाद किसानों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है. बागली सहीत पुरे क्षेत्र में हजारों एकड़ में बोई गई सोयाबीन की फसल खराब हो गई. इसी को लेकर बागली तहसील मुख्यालय पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.