मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि का विरोध, बैलगाड़ी से ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता - dewas news

पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के विरोध में जिले के हाटपीपल्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता बैलगाड़ी से ज्ञापन देने पहुंचे और तहसील कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.

Opposition to petrol and diesel price hike in Dewas
बैलगाड़ी से ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : Jun 25, 2020, 10:56 AM IST

देवास। पेट्रोल डीजल के बढ़े मूल्य के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर हाटपीपल्या में कांग्रेस कार्यकताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां तहसीलदार सुभाष सोनेरे को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.

बैलगाड़ी से ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने बताया कि प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से परेशान है और पिछले 3 महीने से लॉकडाउन के कारण आमजन अपना रोजगार व्यवसाय गवां चुकी है. इन सबके बावजूद केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल का मूल्य बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है.

मध्यप्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल में 9 रूपये 26 पैसे और डीजल में 10 रूपये 6 पैसे की बढ़ोतरी की है ये बढ़ोतरी ऐसे समय मे हुई है जब आमजन केंद्र और राज्य सरकार से मदद की उम्मीद कर रही थी. साथ ही बताया कि मूल्य वृद्धि वापस ली जाए और मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details