मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कलेक्टर ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को बांटी सुरक्षा किट

By

Published : Apr 8, 2020, 9:56 PM IST

कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में नगर निगम के सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट के रूप में मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए. साथ ही कलेक्टर ने सफाई कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया.

The collector distributed security kits to the municipal cleaners.
कलेक्टर ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को बांटी सुरक्षा किट

देवास: कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय में नगर निगम के सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट के रूप में मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए. कलेक्टर ने इस अवसर पर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. इस लड़ाई में आप सब की महत्वपूर्ण भूमिका है आपको अपना काम पूरी निष्ठा के साथ करना है. इसके साथ ही आपको स्वयं का भी ख्याल रखना है. जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम अपने कार्यों का निर्वाहन कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मी अपने कार्यों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें. अपने हाथों को बार बार साबुन से धोएं अथवा सेनिटाइजर से सेनिटाइज करें और अपने आप को भी संक्रमण से बचाएं. कलेक्टर डॉ पांडेय ने यह भी कहा कि वे अपने घर, परिवार और पड़ोस के लोगों को लॉकडाउन और शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए घर से बाहर ना निकलने के लिए आग्रह करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details