मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री

देवास जिला कलेक्टर ने 70 परिवारों को जन साहस संस्था के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की. सामग्री में 20 किलो आटा, दाल, 10 किलो चावल, एक तेल पाउच, 4 साबुन, सेनेटरी पैड़, एक नमक थैली, मास्क, चाय पत्ती शामिल है.

By

Published : Apr 24, 2020, 11:33 PM IST

collector distributed ration materials to the needy families.
कलेक्टर ने जरूरतमंद परिवारों को बांटी राशन सामग्री

देवास: जिले के कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आज देवास जिले के वार्ड क्रमांक- 22 दुर्गा नगर में 70 परिवारों को जन साहस संस्था के सहयोग से राशन सामग्री वितरित की. जरूरतमंदों को बांटी गयी सामग्री में 20 किलो आटा, दाल, 10 किलो चावल, एक तेल पाउच, 4 साबुन, सेनेटरी पैड, एक नमक थैली, मास्क, चाय पत्ती शामिल है. इस दौरान एडीएम व नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सूर्यवंशी और जन साहस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे. कलेक्टर व जिला प्रशासन की टीम द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से ही लगातार गरीबों व जरूरतमंदों को भोजन व कच्चा राशन वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details