मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: कलेक्टर और एसपी ने हाटपिपलिया के क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण - Inspection Number of Corona positive

देवास के कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक कृष्णा देवी देसावतू ने जिले के हाटपिपलिया का दौरा किया.  इस दौरान उन्होंने करोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई तैयारियों का जायजा भी लिया, साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया.

देवास जिले के कलेक्टर व एसपी ने हाटपिपलिया का किया दौरा
देवास जिले के कलेक्टर व एसपी ने हाटपिपलिया का किया दौरा

By

Published : Apr 14, 2020, 11:04 AM IST

देवास। प्रदेश में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिला प्रशासन के अधिकारी दिन-रात कड़ी मेहनत कर संक्रमण को फैलने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. कलेक्टर डॉक्टर श्रीकांत पांडे और पुलिस अधीक्षक कृष्णा देवी देसावतू ने जिले के हाटपिपलिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने करोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की भी निरीक्षण किया.

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने संक्रमण से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. कलेक्टर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रुप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान श्रीकांत पांडे ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने क्वॉरेंटाइन एरिया के बारे में भी पुलिसकर्मियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवाने के भी निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details