देवास। जिला कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. शादी के दिन दुल्हन अपने होने वाले आरोपी पति दीपक को बचाने के लिए उसकी एडवांस पेरोल अर्जी लगाने कोर्ट पहुंच गयी. पुरे दिन दुल्हन अपने परिजनों के साथ कोर्ट परिसर में बैठी रही. हालांकि कोर्ट ने मामले की अर्जी खारिज कर दी.
देवास: आरोपी दूल्हे की एडवांस पेरोल की अर्जी ले लेकर दुल्हन पहुंची कोर्ट - parole application
देवास जिला कोर्ट में शादी के दिन दुल्हन अपने होने वाले आरोपी पति दीपक को बचाने के लिए उसकी एडवांस पेरोल अर्जी लगाने कोर्ट पहुंच गयी.
बताया जा रहा है कुछ दिन पहले शहर के औधोगिक थाना क्षेत्र के संजय नगर में रंगपंचमी के दिन पानी की टंगी में रंग डालने की बात पर कुछ युवकों ने युवक राधेश्याम की बेहरमी से पिटाई की थी. जिसके बाद युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. पुलिस ने राधेश्याम की मौत में 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें दीपक का भी शामिल है.
आरोपी दीपक दूल्हे को बचाने के लिए दुल्हन अपने वकील विजय राठौर के साथ कोर्ट में पेरोल की अर्जी लगाने पहुंच गयी. हालांकि कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया और परिजनों को उदास होकर वापस जाना पड़ा.