देवास। देवास-शाजापुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठा रहे हैं. न्यायधीश के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में उतरे महेंद्र सिंह सोलंकी पहली बार में ही सांसद चुन गए हैं. उन्होंने कहा कि देवास संसदीय सीट पर जो भी समस्याएं है उन्हें दूर करना ही उनकी प्राथमिकता है.
देवास संसदीय क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकताः सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी - बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी
देवास-शाजापुर संसदीय सीट से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा देवास संसदीय क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है. महेंद्र सिंह सोलंकी जज की नौकरी छोड़कर राजनीति में उतरे थे जहां उन्हें अपने पहले ही चुनाव में जीत मिली.
महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं को लागातार लोकसभा में उठा रहे हैं, जबकि क्षेत्र में भ्रमण करके लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से को दूर करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी उनके संसदीय क्षेत्र में कई कार्य अधूरे पड़े हैं. जिन्हें पूरा करना ही उनकी पहली प्राथमकिता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है. ऐसे में उनकी भी यह कोशिश है कि देवास संसदीय क्षेत्र में भी ज्यादा से ज्यादा से विकास कार्य किए जाए.
महेंद्र सिंह सोलंकी ने जज के पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक पारी शुरु की है. बीजेपी ने उन्हें देवास संसदीय सीट से मैदान में उतारा था. महेंद्र सिंह ने कबीर भजन गायक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद टिपनिया को हराया था.