मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में लकड़ी लेने गए दो युवकों पर भालू ने किया हमला - Anil and Sachin were attacked by 2 bears

दमोह के समीपस्थ वन ग्राम पारना वन बीट के जंगलो में लकड़ी लेने गए अनिल और सचिन पर 2 भालूओं ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

Community Health Center
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Feb 1, 2021, 12:42 AM IST

दमोह।नगर के समीपस्थ वन ग्राम पारना वन बीट के जंगलो में लकड़ी लेने गए अनिल और सचिन पर 2 भालूओं ने हमला कर दिया. भालू के हमले की सूचना अपने परिजन को फ़ोन कर दी. परिजन और ग्रामवासी जंगल पहुंचे. जंहा ग्रामवासियों को आता देख भालू घायलों को छोड़कर जंगल मे भाग गए. ग्रामवासियों ने 108 को कॉल कर सूचना दी. तत्काल 108 चालक सतीश ठाकुर और डॉ. दुर्गेश आठिया ग्राम पहुंचे. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाए. मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रोमी कोस्टा ने दोनों का इलाज किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर

घायलों को दिए हजार रूपए

सूचना मिलने थाना जबेरा से प्रधान आरक्षक सूंदर लाल और वन विभाग से डिप्टी रेंजर चंद्र नारायण चौवे, वन आरक्षक अन्नी लाल गुर्जर, कपिल ठाकुर, बृजेश ध्रुवे, घनश्याम यादव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. पंचनामा बनाकर आवश्यक कार्रवाई की. डिप्टी रेंजर चंद्रनारायण चौबे ने बताया कि, विभाग को सूचना मिलने स्टाप के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपए दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details