पार्षद ने लगाया निर्माण कार्य में घटिया सामान उपयोग करने का आरोप, अधिकारियों ने जांच का दिया आश्वासन - हाटपिपल्या
जिले में बन रहे चन्द्रवंशी चौक पर सिसायत शुरू हो गई है, वार्ड एक के पार्षद ने निर्माण कार्य में घटिया सामान उपयोग करने का आरोप लगाया है.
निर्माण कार्य में घटिया सामान का उपयोग
देवास। जिले के हाटपिपल्या में नगर परिषद ने वार्ड 1 और वार्ड 3 के बीच चन्द्रवंशी चौक बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. वार्ड एक के पार्षद राहुल तंवर का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामान का उपयोग किया जा रहा है.