देवास।बीमा पॉलिसी से एक करोड़ का क्लेम लेकर करोड़पति बनने के चक्कर में एक परिवार ने षडयंत्र रचा. बीमा कंपनी को षडयंत्र के बारे में पता चलते ही उसने परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल इस परिवार ने मुखिया के नाम से एक करोड़ की बीमा पॉलिसी ली. मुखिया को कागजों पर मारकर एक करोड़ का क्लेम वसुलने का प्रयास किया. हालांकि बीमा कंपनी को इस बार में जानकारी लग गई और उसने पुलिस थाने में इसकी शिकायत कर दी.
दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने मिलकर परिवार के मुखिया के नाम से बीमा पॉलिसी लेकर उसकी दो किस्तें जमा कर दी. बाद में फर्जी दस्तावेज बनाकर मुखिया को मृत घोषित कर दिया. बीमा कंपनी को परिवार पर शक हुआ, तो कंपनी ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. पुलिस जांच में परिवार के षडयंत्र की पोल खुल गई.
जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल हनीफ और पत्नी रेहाना, पुत्र इकबाल और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले डॉक्टर शाकिर मंसूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने अब्दुल हनीफ और डॉ. शाकिर मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. वहीं इस मामले में आरोपियों का साथ देने वाली आरोपी की पत्नी और बेटा फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं.
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 करोड़ रुपए लेने के आरोप में कांग्रेस विधायक पर FIR, जानिए पूरा मामला