मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ का बीमा उठाने के लिए मुखिया को मार डाला! कंपनी को हुआ शक तो खुल गई पोल - ETV bharat News

देवास के कोतवाली थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने खुद का मृत्यू प्रमाण पत्र बनावकर बीमा कंपनी से एक करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वसूलने का प्रयास किया. हालांकि बीमा कंपनी को शक हुआ तो कंपनी ने आरोपी की शिकायत कोतवाली थाने में की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

fraud from insurance company in dewas
देवास में बीमा कंपनी से धोखाधड़ी

By

Published : Nov 8, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 3:47 PM IST

देवास।बीमा पॉलिसी से एक करोड़ का क्लेम लेकर करोड़पति बनने के चक्कर में एक परिवार ने षडयंत्र रचा. बीमा कंपनी को षडयंत्र के बारे में पता चलते ही उसने परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल इस परिवार ने मुखिया के नाम से एक करोड़ की बीमा पॉलिसी ली. मुखिया को कागजों पर मारकर एक करोड़ का क्लेम वसुलने का प्रयास किया. हालांकि बीमा कंपनी को इस बार में जानकारी लग गई और उसने पुलिस थाने में इसकी शिकायत कर दी.

दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, पुलिस कर रही तलाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन आरोपियों ने मिलकर परिवार के मुखिया के नाम से बीमा पॉलिसी लेकर उसकी दो किस्तें जमा कर दी. बाद में फर्जी दस्तावेज बनाकर मुखिया को मृत घोषित कर दिया. बीमा कंपनी को परिवार पर शक हुआ, तो कंपनी ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी. पुलिस जांच में परिवार के षडयंत्र की पोल खुल गई.

जिसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल हनीफ और पत्नी रेहाना, पुत्र इकबाल और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले डॉक्टर शाकिर मंसूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने अब्दुल हनीफ और डॉ. शाकिर मंसूरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. वहीं इस मामले में आरोपियों का साथ देने वाली आरोपी की पत्नी और बेटा फरार हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं.

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी कर 1 करोड़ रुपए लेने के आरोप में कांग्रेस विधायक पर FIR, जानिए पूरा मामला

परिवार ने ऐसे रचा पूरा षडयंत्र

दरअसल आरोपी अब्दुल हनीफ एकता नगर इटावा में रहता है 2 मई 2019 को ऑनलाइन एक करोड़ रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से ली थी. जिसकी सालाना किश्त लगभग 40 हजार रुपए थी. अब्दुल हनीफ ने मासिक रूप से 4-4 हजार की दो किश्तें कंपनी में जमा की. 2019 में सितंबर में अब्दुल हनीफ के पुत्र इकबाल ने अपने पिता को मृत बताकर नगर पालिका निगम में मृत्यु प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया.

इकबाल ने लक्ष्मीनगर स्टेशन रोड निवासी एयूएमएस डॉ. शाकिर मंसूरी से फर्जी दस्तावेजों पर साइन करवाई. उसके बाद नगर निगम से फर्जी दस्तावेज देकर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. इसके बाद इंश्योरेंस कंपनी को मृत्यु प्रमाण-पत्र सहित अन्य दस्तावेज देकर जालसाजी करने का प्रयास किया. इसमें आरोपी का बेटा इकबाल और पत्नी रेहाना सहित डॉ. शाकिर शामिल थे.

MLA पर धोखाधड़ी के आरोप, पीड़ितों ने सड़क पर उतरकर की नारेबाजी, सस्ती जमीन बेचने का झांसा देकर धोखाधड़ी का आरोप

अभी तक कुल चार आरोपियों में से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि आरोपी अब्दुल का बेटा इकबाल और उसकी मां रेहाना फरार हैं. जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

- पवन यादव, जांच अधिकारी, कोतवाली थाना

Last Updated : Nov 8, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details