मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचार्य के तबादले से नाराज छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर किया चक्काजाम - dewas news

देवास के खातेगांव में अपने शिक्षक के तबादले से नाराज छात्रों ने कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर चक्काजाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि शिक्षिका का ट्रांसफर नहीं रोका गया, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.

angry students Protest due to transfer of principal
छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Nov 28, 2019, 9:49 AM IST

देवास। खातेगांव में स्थित हायर सेकंडरी स्कूल ओंकारा के छात्रों ने कुसमानिया-हरणगांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. छात्र अपने प्राचार्य के अचानक ट्रांसफर होने से नाराज हैं, जिस कारण पिछले तीन दिनों से वे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. बाद में प्राचार्य हरेंद्र सिंह सैंधव मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया.

खातेगांव विकासखंड के तहत आने वाले ओंकारा हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक कुल 590 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. बच्चों को पढ़ाने के लिए एक मात्र स्थायी शिक्षक हरेंद्र सिंह सैंधव और छह अतिथि शिक्षक हैं. शिक्षक सैंधव वैसे तो मिडिल स्कूल के शिक्षक हैं, लेकिन हायर सेकंडरी में कोई स्थायी शिक्षक नहीं होने से उन्हें प्राचार्य का प्रभार दिया गया था.

ट्रांसफर की सूचना मिलते ही सुबह स्कूल आने के बाद छात्र-छात्राएं स्कूल भवन में बैठने के बजाय सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. अतिथि शिक्षकों ने बच्चों को खूब मनाया, लेकिन वे नहीं माने. हालात काबू से बाहर होने पर प्राचार्य हरेंद्र सिंह सैंधव को बुलाया गया. उन्होंने बच्चों को समझाकर सड़क से जाम हटाया, फिर भी छात्र अपनी जिद पर अड़े रहे और स्कूल भवन में बैठने के बजाय स्कूल परिसर में ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. छात्रों का कहना है कि अगर शिक्षका का ट्रांसफर नहीं रोका गया, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details