मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच अधिकारी ने पेश की मिसाल, WhatApp पर  मिली सूचना, तो घर पहुंचाई दवा

देवास जिले के हाटपीपल्या के रहने वाले अनिल धोसरिया की पत्नी का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है, जिसकी दवा इंदौर में ही मिलती है, ऐसे में जनपद सीईओ अमित व्यास को दवा का नाम लिखकर वाट्सएप्प किया गया, तो उन्होंने दवा अनिल धोसरिया के घर पहुंचा दी.

An officer set an example amid lockdown in Dewas
लॉकडाउन के बीच एक अधिकारी ने पेश की मिसाल

By

Published : Apr 14, 2020, 11:21 PM IST

देवास। जिले के हाटपीपल्या के रहने वाले अनिल धोसरिया की पत्नी जिनका बीमारी के चलते मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है, लॉकडाउन में वो अपनी दवा लेने भी नहीं जा पा रहीं थीं, क्योंकि इनकी दवा इंदौर में मिलती है. ऐसे में अनिल धोसरिया ने व्हाट्सएप के जरिए जनपद सीईओ अमित व्यास को दवा का नाम लिखकर परेशानी बताई.

कुछ घंटों बाद अनिल धोसरिय को मैसेज आया, यह देखकर अनिल आश्चर्यचकित हो गए, सामने से खुद जनपद सीईओ अमित व्यास दवा लेकर खड़े थे. इससे यह बात सिद्ध हो गई, कि कोरोना योद्धा हर मोर्चे पर युद्ध लड़ रहे हैं. बस हमें घर पर रहना है.

इस संबंध में जनपद सीईओ अमित व्यास ने बताया कि, 'मानवता की इस लड़ाई में हम सब मिलजुल कर इस समस्या का हल कर सकते हैं. बस धैर्य की जरूरत है, संबंधित का मैसेज आते ही, मेरे मन में आया कि परेशानी में यह सेवा मेरे सेवाकार्य में आती है. उक्त दवाई उपलब्ध होते ही मैं खुद संबंधित के घर दवाई देने पहुंचा'.

दवाई पाने वाले अनिल ने आभार मानते हुए कहा कि, यह दवाई क्षेत्र में नहीं मिलती इंदौर से ही लानी रहती है ऐसे में सीईओ अमित व्यास ने इंदौर से इस दवाई का प्रबंध करवाया, मेरे लिए यह सुखद क्षण है जिसे में कभी नही भूल सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details