देवास।कोरोना का कहर लगातार जारी है. देश भर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी हैं. वहीं देवास में भी कोरोना के कहर से लोग काफी डरे हुए हैं. जिसके चलते आज लागू लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और नगर परिषद सीएमओ ने पैदल नगर का भम्रण किया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पैदल नगर भम्रण, सोशल डिस्टेंस का सख्ती से कराया पालन - corona virus news of dewas
देवास में आज कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और नगर परिषद सीएमओ ने पैदल नगर का भ्रमण किया. जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए समझाइश दी गई.
इस दौरान नगर में कुछ दुकानें खुली पाई गई, जिन्हें तुरंत बंद कराया गया. साथ ही बाइक पर सवार होकर दो लोग जा रहे थे, जिन पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस द्वारा डंडे मारे और बाइक की हवा निकाली गई. साथ ही बाइक पर सवार लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी गई और बाइक पर केवल एक ही चले इसकी समझाइश भी दी गई.
जहां देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश में इसका आंकड़ा 5 हजार 465 पहुंच चुका है, जिसमें से 2 हजार 435 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 252 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं देवास में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 63 है, जिसमें से 22 लोग ठीक हो चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है.