मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों को बांटे सुरक्षा किट

कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस के जवान दिन-रात फील्ड में डटे रहते हैं. जिससे उनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए देवास ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक ने जवानों को संक्रमण से खुद को भी सुरक्षित रखने की सलाह दी है .

Security kits distributed to police personnel
पुलिस जवानों को वितरित किए सुरक्षा किट

By

Published : Apr 26, 2021, 8:30 AM IST

देवास।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा है. संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई जिलो में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू लगाने के बावजूद भी जिल जिलो में संक्रमितों कि संख्या में कमी नहीं आ रही है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कर्फ्यू बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं. प्रदेश में खासकर इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इंदौर जिसमें सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है. देवास भी इंदौर जिले से लगा हुआ है और बढ़ी संख्या में लोग देवास से इंदौर आना-जाना करते है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है. इसी बीच पुलिस के जवान दिन-रात फिल्ड में अपनी ड्यूटी निभा रहे है. ऐसे में ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने कार्यालय में DG रिज़र्व के जवानों को और कार्यालय में कार्य कर रहे जवानों को कोरोना किट का वितरण किया गया.

दूसरों के साथ खुद की भी सुरक्षा जरूरी

पुलिस अधिक्षक ने जवानों को कोरोना किट, सेनेटाइजर, फेस शिल्ड बांटी. साथ ही फिल्ड में रहने के दौरान दूसरों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने के साथ खुद की भी सुरक्षा करने कि सलाह दी. कोरोना की ड्यूटी करने के दौरान बड़ी संख्या में प्रदेश के जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे है. जिसे ध्यान में रखते हुए अधिक्षक ने जवानों को सुरक्षित रहने की बात कही. पुलिस अधिक्षक ने बाजारों में हो रही दवाईयों और इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्च कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details