देवास। खातेगांव में फर्जी डॉक्टरों के अस्पतालों पर कार्रवाई की गई है. कन्नौद एसडीएम कैलाशचंद्र परते को शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार और बीएमओ की एक संयुक्त टीम गठित की गई. जिसने झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक्स पर छापा मारा है. संयुक्त टीम ने कन्नौद के मोती मस्जिद के पास संचालित हो रहे प्राइवेट क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाइयां और ऑक्सिटोसिन के इंजेक्शन बरामद किए हैं.
महिला रोग विशेषज्ञ के नाम से क्लीनिक चलाने वाली डॉ. निलोफर खान के पास डॉक्टरी की कोई डिग्री की भी नहीं मिली. इस क्लीनिक में महिलाएं प्रसव कराने आती थीं और अस्पताल प्रबंधन उनके मौटी रकम भी ऐंठता था.