मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब...देवास में फेरीवाले की पिटाई : मुस्लिम शख्स से मांगा आधार कार्ड, न दिखाने पर बेल्ट और डंडों से पीटा - देवास अपडेट न्यूज

देवास जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने फेरीवाले की पिटाई कर दी. पीड़ित फेरीवाले ने पुलिस को बताया कि पहले दो लोगों ने आधार कार्ड मांगा, लेकिन मेरे पास आधार कार्ड नहीं था तो उन्होंने मुझे बेल्ट और डंडों से पीटा.

hawker was beaten up for not showing Aadhar card
आधार कार्ड नहीं दिखाने पर फेरीवाले को पीटा

By

Published : Aug 26, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 11:06 PM IST

देवास।जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बारोली में दो लोगों ने एक फेरी वाले से मारपीट कर दी. जिसपर पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जहीर पिता बसीर खान निवासी ग्राम अमलाताज मोटर साइकिल से फेरी लगा कर टोस्ट और जीरा बेचने का काम करता है. जहीर जब जामनिया जोड़ के पास खड़ा था तभी दो लोग उसके पास आए और आधार कार्ड दिखाने को कहा. जहीर के अनुसार उसके पास आधार कार्ड नहीं था तो दोनों ने उसकी पिटाई कर दी. आरोपियों ने उसे लाठी और बेल्ट से मारा और गांव से भगा दिया.

आधार कार्ड नहीं दिखाने पर फेरीवाले को पीटा

आधार कार्ड नहीं दिखाने पर की पिटाई

ग्राम अमलाताज निवासी जहीर ने पुलिस को बताया कि मोटर साइकिल से फेरी लगा कर टोस्ट और जीरा बेचने का काम करता हूं. मोटर साइकिल से जब मैं ग्राम बरोली में टोस्ट बेचने के लिए गया, तो दो लोग मेरे पास आए और आधार कार्ड दिखाने को कहा. मेरे पास आधार कार्ड नहीं था. पहले तो दोनों लोगों ने दारू पिने के लिए मेरे से पैसे छीने. उसके बाद दोनों ने मेरी पिटाई कर दी.

चूड़ी वाले तस्लीम के दस्तावेजों की जांच करने इंदौर पुलिस की टीम पहुंची यूपी के हरदोई

ग्राम अमलाताज निवासी जहीर की शिकायत पर हाटपिपलिया थाना पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

एसएस मुकाती, टीआई, हाटपिपल्या थाना

Last Updated : Aug 26, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details