नाले के तेज बहाव में बहा 6 साल का मासूम, ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस - 6 साल का बालक
देवास जिले के धनौली गांव में 6 साल का मासूम देर शाम नाले में बह गया. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा लापता बालक को खोजने के हर सम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन बालक अभी तक नहीं मिला है.
नाले में बहने के बाद बालक हुआ लापता
देवास । विजयगंज मंडी थाना अंतर्गत ग्राम धनौली में 6 वर्षीय मासूम कल देर शाम से लापता हो गया है , जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा विजयगंज मंडी थाने पर दर्ज करवाई , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू कर दिया, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है.