मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाले के तेज बहाव में बहा 6 साल का मासूम, ग्रामीणों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस

देवास जिले के धनौली गांव में 6 साल का मासूम देर शाम नाले में बह गया. पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा लापता बालक को खोजने के हर सम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन बालक अभी तक नहीं मिला है.

नाले में बहने के बाद बालक हुआ लापता

By

Published : Aug 29, 2019, 3:06 PM IST

देवास । विजयगंज मंडी थाना अंतर्गत ग्राम धनौली में 6 वर्षीय मासूम कल देर शाम से लापता हो गया है , जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा विजयगंज मंडी थाने पर दर्ज करवाई , सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू कर दिया, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है.

6 साल का बालक हुआ लापता
लापता बालक के बहने की सूचना मिलते ही रात से अभी तक पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और मोटर बोट, तैराक के सहारे नाले में लापता बालक की तलाश की जा रही है , साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है पर अंकित का कोई अता पता नहीं चला है.पुलिस की रेस्क्यू टीम लगातार उक्त लापता बालक की तलाश कर रही है और साथ ही तैराकों की मदद भी लापता बालक को तलाशने में लगी हुई. भारी बारिश के चलते पूरे जिले में नदी,नाले में लापता बालक के बहने का यह पहला मामला सामने आया है. पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों की मदद भी पुलिस ले रही है और लापता बालक को तलाशी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details