दतिया। सेवड़ा थाना क्षेत्र के अनूपगंज में रहने वाला एक युवक साहूकारों के कर्ज से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
साहूकारों के कर्ज से परेशान युवक ने खुद को मारी गोली - suicide in Datia
साहूकारों से परेशान होकर एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक जुआ खेलने का आदी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक जुआ खेलने का आदी था. युवक पर करीब 4 लाख रुपए का उधार था. साहूकारों ने युवक से लिखवाया था कि अगर वह पैसे नहीं दे पाता है, तो उसे अपनी तीन बीघा जमीन देनी होगी. इसी बात से युवक काफी दिनों से परेशान चल रहा था. पुलिस ने शव के पास से बंदूक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.