दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और एसडीओपी धर्मेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में और थाना प्रभारी सिनावल भूमिका दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम ने 10 हजार के फरार इनामी बदमाश अलीम खान को गांव रावरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है.
दतिया पुलिस का धरपकड़ अभियान, 10 हजार के इनामी सहित दो गिरफ्तार - datia news
थाना प्रभारी सिनावल भूमिका दुबे के नेतृत्व में उनकी टीम ने 10 हजार के फरार इनामी बदमाश अलीम खान को गांव रावरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है.
अपराधियों पर थाना सिविल लाइन और कोतवाली में कई अपराध दर्ज हैं, आरोपी घटना के वक्त से फरार था, अलीम उर्फ अल्लू शातिर बदमाश है, जिस पर हत्या, डकैती, लूट जैसे 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी सिनावल भूमिका दुबे, आरक्षक राजीव वर्मा, आरक्षक मिथुन, आरक्षक देवेंद्र पालिया, आरक्षक उदय भान सिंह गुर्जर, आरक्षक सतीश रावत की रही.
वहीं धरपकड़ अभियान के तहत हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को जिगना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामेश्वर नायक निवासी उदगवां को सिकंदरा तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिगना थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने ये कार्रवाई की है.