दतिया। जिले के भांडेर में रहने वाले सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है, ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से मिलने वाली किसी भी योजना का उनको लाभ नहीं मिल रहा है, यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए सरपंच उनसे 3 हजार रुपए मांगता है.
साहब ! राशन कार्ड के लिए सरपंच मांगता है पैसे - दतिया न्यूज
दतिया के भांडेर में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्टर से सरपंच के खिलाफ शिकायत की, ग्रामीणों ने सरपंच पर राशन कार्ड के लिए पैसे मांगने का भी आरोप लगाया.
राशन कार्ड के लिए सरपंच मांगता है पैसे
ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और सरपंच पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीण वापस लौटे. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे सय से वो राशन कार्ड बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बार-बार सरपंच पैसों की डिमांड कर रहा है. यही नहीं गांव में सरकार से मिलने वाली योजनाओं का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं.