दतिया। सोमवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर में लगी प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. शरारती तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. मंदिर के पुजारी देवेंद्र जह पूजा करने पहुंचे तब मूर्ति खंडित मिली. घटना के बाद विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मंदिर परिसर में नारेबाजी की और मूर्तियां दोबारा स्थापित करने की बात कही.
शरारती तत्वों ने 'आस्था' को किया खंडित, पुलिस ने तलाश की शुरू
दतिया जिले में शरारती तत्वों द्वारा मंदिर की मूर्तियों को खंडित कर दिया गया. पूरे मामले में एसडीएम ने जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही है.
आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अशोक चौहान एसडीओपी सुमित अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आरोपियों को जल्द पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की. वहीं एसडीएम अशोक चौहान ने कहा कि शरारती तत्वों द्वारा मूर्तियां तोड़ी गई हैं. उनके खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है साथ ही मूर्तियों को मंदिर में दोबारा स्थापित कराया जाएगा.