दतिया। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल 25 अगस्त यानी सोमवार को जिला पहुंचे, जहां नहला, वस्तुरी, चीना सहित इंदरगढ़ में सेवड़ा जनपद उपाध्यक्ष केशव सिंह यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया.
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे दतिया, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - MP Rajmani Patel visited datia
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल दतिया पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया.
दरअसल, इन दिनों 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं, जिसमें भांडेर विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. इसी को लेकर कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग आयोग के प्रदेश अध्यक्ष जिला पहुंचे, जहां उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर यादव, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामप्रकाश यादव, जनपद सदस्य बल बहादुर बघेल सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का सेंवड़ा नगर आगमन पर युवा कार्यकर्ता भानुप्रताप सिंह यादव, कार्यकर्ता सुदीप यादव, कार्यकर्ता निखिल यादव, कार्यकर्ता अमित यादव, कार्यकर्ता हेमंत प्रजापति, कार्यकर्ता विनीत दुबे, कार्यकर्ता विकास मेवाफरोश ने गर्मजोशी से स्वागत किया.