दतिया।जिले केलाडो रतन हॉस्पिटल और ईदगाह मोहल्ले में दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 6 बदमाशों को पलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन बदमाशों से 5 अवैध हथियार और एक तलवार बरामद किए हैं. वहीं सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
- पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे बदमाश
दरअसल, फायरिंग का पहला मामला दर्शल लाडो रतन हॉस्पिटल का है, जहां बदमाश दीपम मलैया, लालजी मलैया, मिथुन यादव और संजू यादव रतन ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. जिसके बाद अब यह सभी आरोपी एक पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन सभी को डकैती से पहले गिरफ्तार कर लिया है.
बेखौफ बदमाश: बात मान लो, वर्ना बच्चे को मार दूंगा
- डालडा फैक्ट्री में डकैती की योजना
वहीं, फायरिंग के दूसरे मामले में आरोपी नंदू कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, सोनू कुशवाहा और भैया खान ने ईदगाह मोहल्ला में दहशत फैलाई थी. यह सभी आरोपी शहर के ठंडी सड़क पर स्थित डालडा फैक्ट्री में डकैती की योजना बना रहे थे और फिर पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर यह गिरफ्तार किए गए हैं.
- आरोपियों पर था इनाम घोषित
पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों पर इनाम घोषित किया था. लाडो रतन हॉस्पिटल पर फायरिंग के आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम तो ईदगाह मोहल्ले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों की वीडियो भी शेयर किया है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाए जा सके.