मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया बने मसीहा, ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर भेजकर बचाई जान

दतिया के इंदरगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज की हालत बिगड़ने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने तुरंत मदद की और ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लो मीटर भेजा, जिसके बाद बुजुर्ग मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है.

BJP district president delivered oxygen cylinder and flowmeter
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर

By

Published : May 16, 2021, 8:26 AM IST

दतिया।जिले के इंदरगढ़ में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग रघुवीर शरण श्रीवास्तव की हालत गंभीर हो गई, तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी, वहीं परिजनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने फोन पर बात कर समस्या बताई, जिसके बाद उन्होंने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन फ्लोमीटर पहुंचाया गया.

दरअसल मरीज की हालत बिगड़ने पर परिजन इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाए गए, वहीं अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने के कारण रिश्तेदार सुनील खरे ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया से फोन पर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया, जिला अध्यक्ष ने इंदरगढ़ टीआई वाई एस तोमर को तत्काल सिलेंडर उपलब्ध करने को कहा, ऑक्सीजन सिलेंडर को वाईएस तोमर अपने सरकारी वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर में रखकर तत्काल अस्पताल पहुंचे.

ये हैं राजधानी के 'रॉबिनहुड', संकट की घड़ी में कर रहे मदद

स्टॉफ नर्स द्वारा फ्लोमीटर नहीं होने की बात कही गई, दोबारा फोन पर बुधौलिया को फ्लो मीटर नहीं होने की समस्या बताई गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया, इसके आधे घंटे बाद फ्लो मीटर की व्यवस्था होने पर बुजुर्गों को ऑक्सीजन सिलेंडर लग पाया, मरीज के परिजनों ने भाजपा जिला अध्यक्ष और टीआई को धन्यवाद दिया, इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में अभी भी बुजुर्ग का इलाज चल रहा जहां अब स्थिति खतरे से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details