दतिया। उपचुनाव की घोषणा होते ही दतिया जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी. लिहाजा पुलिस ने जिले में सख्ती बढ़ा दी है. दतिया जिले से लगी यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सभी वाहनों की चेकिंग की. जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.
दतिया जिले में लगी आदर्श आचार संहिता, यूपी बॉर्डर पर बढ़ाई गयी सख्ती
दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपपचुनाव के चलते दतिया जिले में आचार संहिता लागू हो गयी. जिसके बाद प्रशासन ने जिले में सख्ती बढ़ा दी है.
दतिया न्यूज
दतिया जिले के नए एसपी अमन सिंह राठौड और नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य ने आचार संहिता लगते ही यूपी-एमपी बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ चेकिंग शुरु की. जिला प्रशासन सभी से आचार संहिता के नियमों का पालन करने की अपील की है. जबकि नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई का बात भी कही है.
Last Updated : Sep 30, 2020, 4:59 AM IST