दतिया। शहर के हिंदुजा मॉल मार्ट में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने आग लगने की सूचने पर नगर निगम अधिकारी और फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और नगर पालिका की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने से मॉल रखा लाखों का समान जलकर खाक हो गया है.
दतिया: हिंदुजा मॉल मार्ट में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक - datiya
दतिया के हिंदुजा मॉल मार्ट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की सूचना पर नगर निगम अधिकारी और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
मॉल में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक, मॉल में शार्ट सर्किट लगने से आग लगी है. आग इतनी भीषण थी की, देखते ही देखत बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर पालिका अधिकारी पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है.
Last Updated : May 22, 2020, 2:39 PM IST