दतिया। बीती रात किला चौक स्थित एक दुकान में आग लग गई. चंद मिनटों में आग ने दुकान में रखे सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते दुकान में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर फटने से आग इतनी भयानक हो गई की, आसपास बनी चाय की दुकान समेत कई ठेले आग की चपेट में आ गए. दुकान का सारा समान जलकर राख हो गया. हालांकि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
गैस सिलेंडर फटने से कई दुकानों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - दतिया न्यूज
बीती रात एक दुकान में गैंस सिलेंडर फटने से कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं. आसपास के दुकानदारों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों को माल जलकर खाक हो चुका था.
सिलेंडर फटने से लगी आग
सिलेंडर ब्लास्ट की जानकारी पुलिस और नगर पालिका को दी गई. सूचना मिलते ही टीआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके से नदारद दिखी. आसपास के दुकानदारों ने बड़ी मशक्कत बाद किसी तरह आग पर काबू पाया.