मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलेश्वर पटेल ने ETV भारत से की खास बातचीत, इमरती देवी पर साधा निशाना - minister imarti devi

कांग्रेस पार्टी के दतिया उपचुनाव प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने इमरती देवी के 'पार्टी जाए भाड़ में' वाले बयान पर कहा कि, 'इमरती देवी ने सही कहा वो जिस पार्टी में हैं, वो इसी लायक है'.

farmer-minister-kamleshwar-patel-special-conversation-with-etv-bharat-in-datia
कमलेश्वर पटेल ने की ETV भारत से खास बातचीत

By

Published : Oct 26, 2020, 11:00 AM IST

दतिया। 3 नवबंर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोरो शोरो से जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के दतिया उपचुनाव प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. जिसमें उन्होंने इमरती देवी के 'पार्टी जाए भाड़ में' वाले बयान पर कहा कि, 'इमरती देवी ने सही कहा वो जिस पार्टी में है वो इसी लायक है'.

कमलेश्वर पटेल ने की ETV भारत से खास बातचीत

कमलेश्वर पटेल ने उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि, 'भांडेर ही नहीं 28 की 28 विधानसभा सीटें जीत रही कांग्रेस, पूरी तरह से वापसी कर रही है. ये सब जनता जनार्दन की वजह से हो रहा है. 28 विधानसभा सीटों के जो मतदाता हैं, वो बीजेपी और सिंधिया से ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं'.

निर्दलीयों को बीजेपी द्वारा अपने समर्थन में करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी ने हार मान ली है, एक भी सीट नहीं जीत रहे हैं. इसलिए प्रदर्शित करने की कोशिश कर रहे, उनकी सभी सीटों पर जमानत जब्त होगी'. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की, ये चोरी का जनमत है, जो संवैधानिक नहीं है. उन्हें सजा जनता की अदालत में तीन नवंबर को मिलेगी'. कमलेश्वर पटेल ने कहा कि, 'सर्वोच्च अदालत मतदाताओं की है, वो सजा सुनाती है'.

ये भी पढ़े-पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, मामला दर्ज

उपचुनाव प्रभारी कमलेश्वर पटेल ने कहा कि, वैसे तो 5 साल में चुनाव होता है, लेकिन यहां तो दो साल में अकारण चुनाव हो रहा है. जबकि इसकी कोई जरूरत ही नहीं थी, इनको सजा तो मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details