मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतियाः सिटी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही हैं एक्सपायरी डेट की दवा - messing with health

स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां इलाज कराने गई एक महिला को दतिया सिटी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा दे दी गई.

Expiry medicine being given to patients in city hospital
मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाई

By

Published : Apr 25, 2020, 8:54 AM IST

दतिया।स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें दतिया सिटी अस्पताल में मरीजों को एक्सपायरी दवाइयां दी गई हैं. एक महिला इलाज कराने सिटी अस्पताल पहुंची थी, जिसे डॉक्टर ने बिना देखे ही दवा दे दी. महिला मरीज के द्वारा जब दवा चेक की गई, तो एक्टपायरी डेट का होना पाया.

इस मामले में जब महिला ने शिकायत की, तो वहां पदस्थ डॉक्टर ने कहां कि, ये दवा उपर से ही एक्सपायरी आई है, अब इसमें हम क्या कर सकते है. बता दें कि, अगर कोई मरीज बिना देखे ये दवा खा लेता है और कोई दिक्कत होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. हॉस्पिटल में बिना देखे ही दवा वितरित की जा रही है, ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है. जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details