दतिया।स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें दतिया सिटी अस्पताल में मरीजों को एक्सपायरी दवाइयां दी गई हैं. एक महिला इलाज कराने सिटी अस्पताल पहुंची थी, जिसे डॉक्टर ने बिना देखे ही दवा दे दी. महिला मरीज के द्वारा जब दवा चेक की गई, तो एक्टपायरी डेट का होना पाया.
दतियाः सिटी अस्पताल में मरीजों को दी जा रही हैं एक्सपायरी डेट की दवा - messing with health
स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां इलाज कराने गई एक महिला को दतिया सिटी अस्पताल में एक्सपायरी डेट की दवा दे दी गई.
मरीजों को दी जा रही एक्सपायरी दवाई
इस मामले में जब महिला ने शिकायत की, तो वहां पदस्थ डॉक्टर ने कहां कि, ये दवा उपर से ही एक्सपायरी आई है, अब इसमें हम क्या कर सकते है. बता दें कि, अगर कोई मरीज बिना देखे ये दवा खा लेता है और कोई दिक्कत होती है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. हॉस्पिटल में बिना देखे ही दवा वितरित की जा रही है, ये घटना किसी के साथ भी हो सकती है. जिसमें सबसे बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की है.