मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में भी दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर, लोगों ने किया कर्मवीरों का अभिवादन - mp news

दतिया में भी जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. वहीं 5 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाए.

effect-of-public-curfew-in-datia
दतिया में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 9:38 PM IST

दतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में रविवार को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया, जिसके चलते दतिया में भी इसका व्यापक समर्थन देखने को मिला. वहीं रविवार को 5 बजते ही लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर ताली, थाली, घंटी और शंख बजाए.

दतिया में भी दिखा जनता कर्फ्यू का असर

पूरे देश ने कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मवीरों का एक साथ 5 मिनट तक घंटी, शंख, थाली और ताली बजाकर धन्यवाद दिया. वहीं जनता कर्फ्यू के चलते शहर की सड़कें सुनसान नजर आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details