दतिया।कोतवाली और सिविल लाइन पुलिस ने लंबे समय से चल रहे फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों में एक पर तीन हजार तो वहीं दूसरे पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था.
पुलिस ने फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार, सालों से थी तलाश - datia police
दतिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो फरारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं. जिसके चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के दिशा निर्देश पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि चोरी के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी भी चोरी के आरोप में 14 साल से फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 5 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था. बता दें कि कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अजय भटियारा मोहल्ला में है, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन पुलिस ने तीन साल से फरार तीन हजार के इनामी आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है. दरअसल क्षेत्र में कई ऐसे बदमाश हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.