दतिया। सिविल लाइन पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक आनंद अहिरवार की हत्या देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है.
दतिया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध बना हत्या की वजह - datia police
दतिया पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है.
दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को पतारा चौकी के पास अज्ञात शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान रिछारी निवासी आनंद अहिरवार के रूप में हुई थी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को मृतक के भाई रिंकू और मृतक की पत्नी पर शक हुआ. जिसके चलते पुलिस ने उसी दिशा में जांच आगे बढ़ाई. पता चला कि, मृतक के भाई रिंकू ने अपने मामा के लड़के अनिल और बहन सीमा अहिरवार के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.