मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, अवैध संबंध बना हत्या की वजह - datia police

दतिया पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक की हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है.

Datia police revealed case of murdered in datia
दतिया पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Jun 19, 2020, 5:22 PM IST

दतिया। सिविल लाइन पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि, मृतक आनंद अहिरवार की हत्या देवर-भाभी के प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है.

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते 27 मई को पतारा चौकी के पास अज्ञात शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान रिछारी निवासी आनंद अहिरवार के रूप में हुई थी. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस को मृतक के भाई रिंकू और मृतक की पत्नी पर शक हुआ. जिसके चलते पुलिस ने उसी दिशा में जांच आगे बढ़ाई. पता चला कि, मृतक के भाई रिंकू ने अपने मामा के लड़के अनिल और बहन सीमा अहिरवार के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. बता दें कि, मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details