मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी कल्ला यादव - Superintendent of Police Aman Singh Rathore

अपराधी धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है. दतिया पुलिस ने सात साल से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कल्ला यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

datia police
दतिया पुलिस

By

Published : Mar 1, 2021, 12:53 PM IST

दतिया।लंबे समय से फरार चल रहे अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी कल्ला यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अपराधी कल्ला यादव सात साल से फरार चल रहा था. उस पर 21 हजार रुपये का इनाम घोषित था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को शीतला माता मंदिर के जंगल से धर दबोचा लिया. पकड़े गए आरोपी के पास से 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल, 15 जिंदा राउंड, एक 0.32 बोर की देसी पिस्टल और जिन्दा कारतूस जब्त किए है.

दतिया पुलिस ने कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश में कई अपराधों के तहत मामले पंजीकृत हैं और यह लम्बे समय से फरार चल रहा था और इसपर कई थानों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज है. यह अन्य प्रदेशों में भी क्राइम करता रहा है. इनकी भी जानकारी निकाली जा रही है इसे पकड़ने पर यह एक बहुत बड़ी सफलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details